रायगढ़, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर जूटमिल पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अलग-अलग तीन मामलों में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर धारा 170 बीएनएसएस के तहत न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला एफसीआई गोदाम क्षेत्र का है, जहां गोविंदा सिंह पिता मदन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति से बीते 26 अगस्त को झगड़ा-विवाद किया था। आज शिकायत जांच करने पहुंचे पुलिस स्टाफ के सामने ही गोविंदा ने गाली-गलौज कर गवाहों को धमकी दी और झगड़े पर उतारू हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर थाने लाया।
वहीं दूसरा मामला छातामुड़ा चौक का है, जहां फेरीवाले तीन युवक – शाहीन खान पिता अनिस खान 30 वर्ष, राजिन खान पिता लतीफ खान 27 वर्ष और आरिफ खान पिता सूरज खान 19 वर्ष, निवासी खडेराभान थाना सानोदा जिला सागर (मध्यप्रदेश) हाल मुकाम मिनीमाता चौक धर्मशाला ने रहवासियों के पूछताछ पर हंगामा किये और पुलिस की समझाइश पर भी नहीं माने, इससे पेट्रोलिंग टीम ने तीनों को पकडक़र थाने लाया।
तीसरा मामला सोनूमुडा काली मंदिर के पास का है, कल रात्रि बलराम साहू पिता स्व जगमोहन साहू 26 वर्ष शराब के नशे में मोहल्लेवासी के साथ गाली गलौज कर रहा था, शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची जिनके समक्ष बलराम साहू कौन मेरे खिलाफ झूठा शिकायत किया है कहकर मोहल्लेवासियों को धमकी देने लगा जिसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
जूटमिल पुलिस द्वारा शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए अनावेदकों को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की और एसडीएम न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया।
झगड़ा-झंझट करने वाले 5 लोगों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
