रायगढ़। एक युवक ने बीती रात अज्ञात कारण से अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के राजीवगांधी नगर दर्रीडीपा निवासी जितेंद्र शर्मा पिता शशिकांत शर्मा (26 वर्ष) विगत तीन-चार दिनों से गुमशुम रहता था। इसका कारण पूछने पर कुछ नहीं बता रहा था। ऐसे में सोमवार को रात में अपने परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार को सुबह जब 8 बजे तक सोकर नहीं उठा तो उसकी मां जगाने गई, तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे झांक कर देखी तो वह फांसी पर लटका था, जिससे उसके शोर मचाने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर उसे नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो गई थी। जिससे घटना की सूचना जुटमिल पुलिस को दिया गया, जिससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन किन कारणों से उसकी मौत हुई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में अब जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।