जशपुरनगर। एनईएस कॉलेज परिसर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पुस्तक मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का आधार है और युवाओं के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय यही है, जब उन्हें कैरियर को लेकर पूरी सजगता बरतनी चाहिए। सालिक साय ने अपने जीवन संघर्षों का उल्लेख करते हुए छात्रों से कहा कि पुस्तकें ही असली मित्र हैं, नियमित पठन की आदत ही जीवन को दिशा देती है। उन्होंने युवाओं को अवसरों का लाभ उठाने और शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का पूर्ण उपयोग करने की अपील की।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज विद्यार्थियों के पास योग्य शिक्षक और मार्गदर्शक हैं जो उन्हें बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मंच से समाज के लोगों से भी आग्रह किया कि वे छात्रों को पढ़ाई की ओर प्रेरित करें। कार्यक्रम में डॉ. मृगेन्द्र श्रीपाद कल्याण आश्रम, प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र जी, डॉ. विजय रक्षित, डॉ. राजीव रंजन तिग्गा, डॉ. मिथलेश पाठक, भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र प्रेमी, संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, समाजसेवी नरेश गुप्ता, विजय सहाय, मजदूर संघ महासचिव राहुल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पुस्तक मेले में छात्रों ने विभिन्न पुस्तक स्टॉल्स का अवलोकन किया और साहित्य, ज्ञान-विज्ञान एवं करियर उन्मुख पुस्तकों में गहरी रुचि दिखाई। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी साबित हुआ।
युवा स्वर्णिम काल में कैरियर को सजगता से चुनें : सालिक साय
जशपुर पुस्तक मेले में छात्रों को दी प्रेरणादायी सीख
