खरसिया। एनएच-49 माण्ड नदी के पास सडक़ हादसे में घायल हुए युवक तुलाराम डनसेना (खरसिया निवासी) को देखकर खरसिया एसडीएम प्रवीण तिवारी ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी रुकवाई। उन्होंने बिना देर किए घायल तुलाराम डनसेना को तत्काल अपने शासकीय वाहन में बैठाकर रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल पहुँचाया, जिससे समय रहते युवक का उपचार शुरू हो सका। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया प्रवीण तिवारी जी के इस त्वरित निर्णय और संवेदनशीलता की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि एक प्रशासनिक अधिकारी का यह मानवीय रूप समाज के लिए प्रेरणादायी है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ‘एसडीएम प्रवीण तिवारी न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता का भी उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।’ इस घटना ने साबित किया कि संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी आम लोगों के लिए देवदूत से कम नहीं होते।