रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा शिक्षा केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे सशक्त आधारशिला है। यही शक्ति नागरिकों को सहज बनाती है, लोकतंत्र को सुदृढ़ करती है और समाज को समानता व न्याय की ओर अग्रसर करती है। वित्त मंत्री ओपी ने विद्या ददाति विनयं विनयाद्याति पात्रताम्।
पात्रत्वाद्धनमाप्नोति धनाद्धर्मं तत: सुखम् का जिक्र करते हुए कहा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सभी को यह संकल्प लेना है कि शिक्षा और साक्षरता को छत्तसगढ़ की प्राथमिकता बनाएंगे और आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को मिलकर साकार करेंगे। इस दिवस का उद्देश्य शिक्षा के अधिकार और साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।डिजिटल के दौर में सारक्षता का महत्व और अधिक बढ़ गया।अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के जरिए देश दुनिया को करुणा, शांति और स्थायी परिवर्तन को बढ़ावा देने में साक्षरता के महत्वपूर्ण भूमिका का स्मरण दिलाया जा सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर ओपी चौधरी ने दी प्रदेश वासियों को बधाई
