रायगढ़। जिले की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने स्थानीय रेड क्वीन प्रांगण में तीन दिवसीय वृहद नि:शुल्क स्वास्थ मेला का आयोजन किया। जिसका समापन विगत सात सितंबर की शाम छह बजे बेहद ही खुशनुमा माहौल में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति हनुमान जिंदल और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।
लगभग चार सौ मरीजों ने उठाया लाभ
तीन दिवसीय इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लॉयन संजय अग्रवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्राथमिकता के आधार पर ही सुबह 10. 30 से शाम 5 बजे तक जांच की गई व परामर्श दिया गया। वहीं इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लगभग चार सौ मरीजों ने लाभ उठाया।साथ ही डॉक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाइयां भी 5 दिन की नि:शुल्क दी गई। वहीं स्वास्थ शिविर में नि:शुल्क दवाइयों का वितरण लॉयन राजेश अग्रवाल बब्बल ओरो हिल्स के द्वारा किया गया।
इन्होंने दी सेवाएं
अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बताया कि विगत 5 सितंबर से 7 सितंबर तक 3 दिनों के लिए बालको केंसर अस्पताल की आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस द्वारा लगातार 3 दिन केंसर स्केनिंग डॉक्टरों की टीम के मार्गदर्शन में किया गया। विगत 7 सितंबर को देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक हार्ट चेकअप डॉक्टर सुनील गोनियल,कैंसर विशेषज्ञ परामर्श डॉक्टर भारत भूषण व हड्डी, स्पाइन,कमर दर्द,नसों की डॉक्टर विमल अग्रवाल द्वारा रिपोर्ट्स के आधार पर जाँच की गई व परामर्श दिया गया।वहीं इसके साथ ही शुगर,व बीपी की भी सटीक थेरेपी की जानकारी भी साउथ के मशहूर डॉक्टरों द्वारा दी गई। कार्यक्रम समापन के पश्चात चिकित्सक विशेषज्ञों व टीम के सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं हनुमान प्रसाद जिंदल के जन्मदिन की खुशी में केक काटकर बड़े ही उत्साह के साथ सभी ने कार्यक्रम स्थल में जन्म दिन मनाया और सभी ने श्री जिंदल को निरोग और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी।
खुशनुमा माहौल में हुआ समापन
समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हनुमान प्रसाद जिंदल जो लॉयन सुनील जिंदल के पिताश्री हैं उनके 75 वें जन्मदिन की खुशी में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका समापन विगत 7 सितंबर को शाम 6 बजे बेहद ही खुशनुमा माहौल में समाजसेवी हनुमान जिंदल और शहर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में किया गया। वहीं नि:शुल्क तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य लाभ लेने आए मरीजों ने लॉयंस क्लब मिडटाउन के इस भव्य आयोजन व व्यवस्था की बेहद सराहना की। इसी तरह अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने कहा कि अंचल के सभी समाज के लोगों का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला और लॉयंस क्लब के नि:शुल्क भव्य स्वास्थ्य में लगभग चार सौ मरीजों ने लाभ उठाया। समाज के लोग स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहें यही हमारी शुभकामनाएं हैं। साथ ही उन्होंने सभी सहयोगियों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।वहीं आगाज संस्था प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित मोनिका इजारदार ने लॉयंस क्लब मिडटाउन के स्वास्थ्य मेला में सकारात्मक योगदान देते हुए समापन अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को इस शानदार पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं लॉयंस क्लब मिडटाउन के सदस्यों ने स्वास्थ्य मेला में सकारात्मक सहयोग देने के लिए आगाज संस्था की प्रमुख मोनिका इजारदार को मोमेन्टो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इनका रहा योगदान
वहीं इस तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सुनील जिंदल लॉयन, लॉयन अनूप बंसल, सतनाम सिंह बाधवा, विनोद अजंता, संजय अग्रवाल, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल, उमेश थवाईत, प्रकाश ज्योति, अरुण अग्रवाल, संजू छाबड़ा, केबी गोयल, बंटी सिंघानिया, मनोज अग्रवाल, प्रकाश निगानिया, बृजमोहन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संतोष शर्मा, लाल टंकी दयानंद अवस्थी, विजय हरि, श्रीकांत पांडेय, राजेश बब्बल, राजेश अग्रवाल बंटी, राजेश आरडीएस, दीपक मित्तल, दक्ष दीप सिंग, संजू छाबड़ा, पुरंजन पटेल सहित लॉयन क्लब परिवार के सभी क्लब के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा व संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन लॉयन संजय अग्रवाल ने किया व सुनील जिंदल ने लॉयंस क्लब मिडटाउन, लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड, रोटरी ग्रेटर व सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।
तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ मेला का हुआ समापन
लगभग चार सौ मरीजों ने उठाया लाभ, लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन की अभिनव पहल
