बिलासपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में चलाए गए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है।
इसी क्रम में आज 01 सितम्बर 2025 को बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशनों में अपशिष्ट कचरे के उचित निपटान हेतु पर्याप्त डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। साथ ही, सूखे एवं गीले कचरे के पृथक्करण के लिए अलग-अलग डस्टबिन का प्रबंध भी किया गया।
स्टेशन परिसरों और प्लेटफार्मों में यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने और स्टेशनों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया। नामित कूड़ा स्थलों की गहन निगरानी सुनिश्चित कर उनकी स्थिति को सीएमएम पोर्टल पर अद्यतन किया गया।
यात्रियों को कोच और स्टेशन की स्वच्छता बनाए रखने हेतु उद्घोषणा प्रणाली (क्क्र स्4ह्यह्लद्गद्व) के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीनों के सुचारु संचालन की जाँच की गई और यात्रियों को इन मशीनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सभी प्लेटफार्मों को कचरा मुक्त रखने के लिए गहन सफाई अभियान चलाया गया। सूखे और गीले अपशिष्ट के विभाजन को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
इसके अलावा, स्टेशन परिसरों के अंदर और आसपास स्थित कैंटीन, फूड स्टॉल और प्लाजा की गहन सफाई की गई। बेस किचन एवं फूड स्टाल में बर्तनों की स्वच्छता, कचरा निपटान और खाद्य विक्रेताओं, रसोइयों एवं परिचारकों द्वारा स्वच्छता नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया। बेस किचन और भंडारण क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर स्टेशन और ट्रेनों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में सहयोग प्रदान करें।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी
