रायगढ़। रविवार शाम को स्काइ एलायज प्लांट में एक श्रमिक काम कर रहा था, इस दौरान एक हाइड्रा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए उसे कुचल दिया, इससे उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट के गेट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सापाली निवासी भगतराम भारद्धाज (55 वर्ष) विगत कई माह से टेमटमा स्थित स्काई एलायज प्लंाट में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करता था। ऐसे में रोज की तरह रविवार को भी सुबह ड्यूटी पर गया था, इस दौरान शम करीब 5 बजे प्लांट के अंदर सफाई कार्य कर रहा था, तभी एक हाईड्रा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसको अपनी चपेट में ले लिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्लंाट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना उसके गांव में दे दिया, इससे रक्सापाली सहित आसपास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करते हुए उसके शव को अपने कब्जे में लेते हुए खरसिया अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि देर रात तक अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण शोर मचाते रहे।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि काम हाईड्रा से कुचलने से श्रमिक की मौत हुई है, जिसकी शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है, वहीं अब सोमवार को परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
स्काई एलायज प्लांट में हाइड्रा ने श्रमिक को कुचला हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
