रायगढ़। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा व जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में दिनांक 27 अगस्त 2025 से 02 सितंबर तक विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी विराजित हैं। 27 अगस्त को विधि विधान पूर्वक भक्तिमय वातावरण में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर बैठाया गया। प्रथम दिवस पूजन कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा जी एवं डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जी मुख्य रूप से शामिल हुए तथा पंडित द्वारा विधिवत् मंत्रोच्चार के उच्चारण से भगवान श्री गणेश जी को विराजित किया गया एवं आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री गणेश जी के साथ रिद्धि सिद्धि की पूजा अर्चना क्रमश: प्राचार्य एवं स्टॉफ बृंद सहित स्कूल के क्लास नर्सरी से ट्वेल्व के बच्चों एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अनुशासित होकर भक्ति के रस में डूबे विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की आराधना किया गया और सुख शांति समृद्धि की कामना की गई।इस अवसर पर अधिक संख्या में स्कूल एवं कॉलेज के स्टॉफ बृंद एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कॉलेज के चेयरमैन शिरीष सारडा ने बताया कि हमारे संस्थान में विगत कई वर्षों से श्री गणेश जी विराजते हैं और जीजी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल स्कूल एवं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ द्वारा मिलीत रूप से सुबह शाम पूजन कर आशीर्वाद लिया जाता है प्रसाद का वितरण किया जाता है। डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जी ने बताया कि छात्रों द्वारा प्रत्येक रोज श्री गणेश जी की आरती पूजन एवं प्रसाद वितरण किया जाता है इससे छात्रों में अच्छे संस्कार सृजित होते हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त से भगवान् श्री गणेश के जी की निरंतर पूजा अर्चना की जा रही है। संस्थान का परिवेश भगवान श्री गणेश जी के जयकारे से भक्तिमय हो गया है। स्कूल एवं कॉलेज स्टॉफ तथा छात्र छात्राएं गणपति बप्पा से आशीर्वाद प्राप्त कर अध्ययन हेतु अपने क्लास में जाते हैं। श्री विद्यानंद पटेल ने बताया कि श्रीगणेश जी के विसर्जन के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया जाता है वितरण प्रसाद स्वरूप किया जाता है। श्री गणेश जी जब तक विराजमान होते है छात्र छात्राओं में उत्साह उमंग और भक्ति की त्रिवेणी निरंतर प्रवाहमय रहती है। उनकी कृपा सदैव बनी रहती है।