रायगढ़। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोदीनगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। मौके पर सभापति डिग्री लाल साहू, पार्षद अमित शर्मा, श्रीमती ज्योति यादव, श्री पंकज कंकरवाल एवं श्रीमती त्रिवेणी डहरे उपस्थित रही।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल ने बताया कि विटामिन ए की नियमित खुराक हर छह माह में एक बार देना आवश्यक है। इससे बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वास संक्रमण, बुखार और कुपोषण जैसी बीमारियों की संभावना कम होती है। उन्होंने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए सिरप और 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आईएफए सिरप अनिवार्य रूप से पिलाई जानी चाहिए। साथ ही, नवजात शिशु, बच्चे और गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों एवं टेटनस से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी. जी. कुलवेदी, नोडल अधिकारी डॉ. सुमित शैलेन्द्र मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सोनाली मेश्राम, व्ही. सी. सी. एम. पंकज मिश्र, तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोदीनगर के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी, मितानिन एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
30 सितंबर तक चलेंगे विशेष टीकाकरण सत्र
शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में टीकाकरण के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने समस्त हितग्राहियों से अपील की है कि वे इस अवधि में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक
