रायपुर। राजधानी में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना की गई। मंदिरों, पंडालों और घरों में गणेश भगवान के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाजारों में देखी गई। सजावट, फूल, मिठाइयों और मूर्तियों की दुकानों पर भारी रौनक रही। शहर के प्रमुख पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की गई है। नागरिकों ने पारंपरिक वेशभूषा में परिवार सहित गणपति की पूजा-अर्चना की और समृद्धि, सुख-शांति की कामना की। कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने नि:शुल्क भंडारे, स्वास्थ्य जांच शिविर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया। पुलिस और प्रशासन ने त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
राजधानी रायपुर में गणेश चतुर्थी की धूम

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
