इंस्टाग्राम फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर युवती का किया दैहिक शोषण

रायगढ़। सोशल मीडिया के जरिए बने रिश्ते ने एक युवती की जिंदगी को झकझोर दिया, जहां इंस्टाग्राम पर हुई पहचान के बाद एक किशोर ने शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी से साफ इंकार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया है।
घटना की शिकायत 25 अगस्त को थाना पुसौर में दर्ज कराई गई, जिसमें स्थानीय युवती ने बताया कि करीब दो माह पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से एक किशोर से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आपसी निकटता भी बढ़ी। लगभग एक माह पूर्व जब युवती घर में अकेली थी, तब किशोर उसके घर पहुंचा और शादी करने का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब युवती ने विवाह की बात कही तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया।
पीडि़ता की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और महिला विवेचक उप निरीक्षक संध्या रानी कोका के नेतृत्व में एफआईआर दर्ज कराई। पीडि़ता का बयान भी दर्ज किया गया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर दबिश दी गई, जहां उसकी नाबालिग होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने उसे विधिवत अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक संध्या रानी कोका, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, योगेश उपाध्याय और आरक्षक ओश्निक विश्वास की अहम भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी हर शिकायत पर त्वरित व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।