रायगढ़। दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यों में बेजुबान जानवरों के साथ हो रहे अत्याचार और उपेक्षा के खिलाफ एक सकारात्मक कदम उठाते हुए रायगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ताओं और पशु प्रेमियों ने कलेक्टर तथा निगम महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बेजुबान जानवरों के कल्याण के लिए ठोस और मानवीय उपायों की मांग की गई है, ताकि रायगढ़ शहर में मूक प्राणियों को सम्मानजनक जीवन मिल सके।
एनिमल लवर्स ने ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की है कि बेजुबान जानवरों को शहर से बाहर छोडऩे या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को रोका जाए। इसके बजाय इन जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, उनकी देखभाल के लिए उचित व्यवस्था करने और समय-समय पर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई है। ज्ञापन में यह भी सुझाव दिया गया है कि इन जानवरों के लिए पौष्टिक भोजन और स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उनकी सेहत का ध्यान रखा जा सके। इसके अलावा, ज्ञापन में शहर में पशु कल्याण के लिए समर्पित गैर-सरकारी संगठनों (हृत्रह्र) की स्थापना और उनकी सक्रिय भागीदारी की मांग की गई है। ये संगठन बेजुबान जानवरों की देखभाल, टीकाकरण और आपातकालीन सेवाओं के लिए तत्पर रहेंगे। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि इन कदमों से न केवल बेजुबानों का जीवन बेहतर होगा, बल्कि समाज में करुणा और मानवता का संदेश भी प्रसारित होगा। स्थानीय पशु प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता का कहा, बेजुबान जानवर भी हमारे समाज का हिस्सा हैं। उनकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम कलेक्टर साहब से अनुरोध करते हैं कि इस दिशा में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं। यह निवेदन न केवल रायगढ़ शहर, बल्कि पूरे राज्य में बेजुबानों के लिए एक सुरक्षित और सम्मान जनक भविष्य की उम्मीद जगाता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय ने इस ज्ञापन पर विचार करने और जल्द ही उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। समाज के इस सकारात्मक प्रयास से बेजुबान जानवरों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। यह पहल न केवल पशु कल्याण को बढ़ावा देगी, बल्कि समाज में करुणा और एकजुटता को भी प्रोत्साहित करेगी। आइए, हम सभी मिलकर इन मूक प्राणियों के लिए एक बेहतर कल का निर्माण करें।
बेजुबान जानवरों के कल्याण के लिए उठी मांग
दिल्ली एनसीआर की तरह जिले में भी एनिमल लवर ग्रुप ने बेजुबानों के लिए सकारात्मक पहल को लेकर कलेक्टर चतुर्वेदी के नाम सौंपा ज्ञापन, महापौर से भी की मुलाकात
