रायगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रविवार को यादव समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा ने पूरे शहर को कृष्णमय बना दिया। रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई इस यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियों और भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान और निगम सभापति डिग्रीलाल साहू ने पूजा-अर्चना कर किया। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। स्टेशन चौक पर कुलदीप नर्सिंग और एसपी ऑफिस के पास महावीर अग्रवाल ने प्रसाद एवं मिठाई वितरित की। श्रद्धालुओं के लिए पानी-बिस्किट की भी व्यवस्था की गई थी।
शाम तक शोभायात्रा पुन: रामलीला मैदान पहुंची, जहां खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ,दीपक पांडे, शाखा यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्व मंत्री उमेश पटेल के द्वारा पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की ओर से राम यादव की प्रतिनिधित्व में यादव समाज के रैली में शामिल होने आए श्रद्धालुओं को लगभग एक हजार से अधिक पौधों का वितरण किया।
यादव समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह शोभायात्रा केवल कृष्ण भक्ति का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समरसता का भी संदेश देती है। रायगढ़ की यह शोभायात्रा धार्मिक आस्था और सामुदायिक उत्साह का अद्भुत संगम बन गई। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यादव समाज जन्माष्टमी उत्सव के अध्यक्ष आशीष यादव ने सभी पदाधिकारी समाज के वरिष्ठ जनों को धन्यवाद भी कहा।
कृष्णमय यादव समाज की भव्य शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रायगढ़ में निकली शोभायात्रा, झांकियों ने मोहा मन, यादव समाज की शोभायात्रा से गूंजा रायगढ़, उमेश पटेल ने बांटे पौधे
