बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है, ताकि देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और मजबूत किया जा सके।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा तिरंगा रैली एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकों और स्थानीय जनसमुदाय ने बढ़-चढक़र भाग लेकर उत्साहपूर्ण बाइक रैली निकाली गई,जिसमें देशभक्ति एवं ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
तिरंगा रैली की शुरुआत मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफैल खान द्वारा तिरंगा झण्डा लहराकर की गई। यह तिरंगा रैली विभिन्न रेल कॉलोनियों, रेलवे स्टेशन, रेलवे चिकित्सालय, महाप्रबंधक कार्यालय, एनईआई इंस्टीट्यूट एवं बुधवारी बाजार से होती हुई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई। यह बाइक रैली इससे न केवल नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुडऩे में मदद मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा। उनमें देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी। सभी नागरिकों से भी अपील है कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर इस ऐतिहासिक अभियान में शामिल हों और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को और ऊँचा उठाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
रेल प्रशासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन
