रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों के द्वारा एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब शासकीय कालोनी में भी चोरी करने से बाज नही आ रहे। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने शासकीय कालोनी के दो सूने मकानों का ताला तोडक़र 45 हजार नगदी रकम की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ के जेडी कालोनी निवासी प्रिया रजक ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि वह वर्तमान में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी रायगढ़ के अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश धरमजयगढ़ पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि राखी का त्यौहार होने से एक दिवस का आकस्मिक अवकाश सहित 09 एवं 10 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश होने से मुख्यालय से बाहर रहने की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात् अपने निवास स्थान बिलासपुर गई हुई थी। उन्होनें थाने में सूचना रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 11 अगस्त को जब धरमजयगढ़ पहुंची तो उनके यहां काम करने वाली लक्ष्मी पैंकरा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि घर के सामने लोहे का दरवाजा एवं मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद जब वे मौके पर पहुंची तो देखा कि ताला लगाने वाले दोनों दरवाजों के स्थानों पर कटर से काटा गया था एवं आलामारी खुली हुई थी और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही ड्राज में रखे 25 हजार नगद रकम गायब मिले। अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडकर नगदी रकम की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
दूसरी घटना में उप कोषालय धरमजयगढ़ में सहायक गे्रड 02 में पदस्थ राघवेन्द्र सिंह ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि वह शासकीय अटल आवास मकान क्रमांक जी-05 में रहते हैं। उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 08 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम तिउर, खरसिया गए हुए थे। कल सुबह 10 बजे अपने शासकीय आवास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। घर के सामानों को चेक करने पर पाया गया कि आलमारी का लॉक भी टूटा था जहां से अज्ञात चोरों ने 20 हजार रूपये नगदी रकम की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बहरहाल चोरी के दोनों ही मामलों में धरमजयगढ़ पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।
न्यायाधीश सहित दो शासकीय मकानों का टूटा ताला, 45 हजार नकद ले उड़े



