रायपुर। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए प. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों में अब यूजी और पीजी कोर्स के खाली सीटों पर ऑफलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार स्टूडेंट्स को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऑटोनॉमस कॉलेजों को छोडक़र, विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य सामान्य कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू की गई है। अब छात्र सीधे संबंधित कॉलेज या विश्वविद्यालय में 14 अगस्त तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।
अब सीधे ऑफलाइन प्रवेश का मौका दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। छात्र सीधे संबंधित कॉलेज में जाकर उपलब्ध सीटों की जानकारी लेकर दाखिला ले सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर संचालित की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश का मौका मिल सके।
रविवि से एफिलिएटेड तीन ऑटोनॉमस कॉलेज साइंस कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज और छत्तीसगढ़ कॉलेज इस प्रक्रिया से फिलहाल बाहर हैं। हालांकि, साइंस कॉलेज रायपुर ने यूजी और पीजी की खाली खाली सीटों को भरने के लिए फिर से ऑनलाइन पोर्टल खोला है। यहां 31 जुलाई को हुई ओपन काउंसलिंग में बॉयोलॉजी विषय की कुल 464 सीटों में से 441 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के भू-विज्ञान एवं जल संसाधन प्रबंधन अध्ययनशाला में रत्न और आभूषण उद्योग में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। यहां बी. वोक (बी-व्हीओसी) इन जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री, तीन वर्षीय मल्टी लेवल एग्जिट प्रोग्राम शुरू किया गया है। कोर्स में प्रवेश 14 अगस्त तक ले सकते हैं।
पीआरएसयू एफिलिएटेड कॉलेज में अब ऑफलाइन होंगे एडमिशन
पहले आओ-पहले पाओ के फार्मूले पर होगा दाखिला
