रायगढ़। जिले की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत माह से जिले के सभी रिक्त स्थानों में व स्कूल, कॉलेज में पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है और टीम प्रमुख राम यादव के मार्गदर्शन में अनवरत पौधारोपण व वृक्षारोपण किया जा रहा है।
उर्दना में किया गया पौधारोपण
वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत टीम के सदस्यों ने विगत दिवस शहर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला उर्दना मे फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए साथ ही छोटे पौधों को भी बच्चों में वितरित किया गया। वहीं बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया। वहीं कार्यक्रम के अवसर पर शाला परिवार से राजीव कश्यप, सपना दुबे,उषा सिंह, ठाकुर,संगीता, सरोजपन्ना, पन्नाडालिम वैष्णव,चंद्रजीत पटेल,राजलक्ष्मी शर्मा,विकास पटेल,डालिम वैष्णव सहित टीम के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।वहीं स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने इस महाअभियान की बेहद सराहना की।
पौधारोपण को महत्व दें
समाजसेवी सुनील रामदास ने समाज के लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलजुलकर आगे आने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण महाअभियान टीम को समाज के लोगों का अच्छा सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।वहीं टीम के सदस्यों से संपर्क कोई भी इस महाअभियान से जुडक़र इस आयोजन को भव्यता दे सकते हैं।
पौधे लगाकर स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
