जशपुरनगर। नागलोक में एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद होता दिखाई दे रहा है। जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम कंदईबहार में एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान का दरवाजा तोडक़र दुकान के अंदर प्रवेश कर अज्ञात चोर ने 41000 रुपए की चोरी की है। फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम कन्दईबहार के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता ने फरसाबहार थाना पहुंचकर चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया है। कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 7 अगस्त के रात्रि से 8 अगस्त के सुबह 4 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का दरवाजा तोडक़र अंदर घुंसकर दुकान में रखा कपड़ा जिसकी कीमत रू. 4000 है एवं नगदी 41000 हजार रूपये की चोरी हुई है।
विजय गुप्ता पिता स्व. गंगा प्रसाद उम्र 46 वर्ष ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान पुलिस को बताया कि घर में कपड़ा एवं जुता का छोटा दुकान संचालित करता है। मेन रोड़ किनारे मकान बना रहा है। पैसा का जरूरत पडऩे पर बैंक नहीं जा पाने से कन्दईबहार के मा.शा. स्कुल के शिक्षक हेमन्त कुमार पैंकरा को 40000/- चालीस हजार रूपये फोन पे कर के कैस लाने दिनांक 6/8/2025 को बोला था इसके बाद दोनों पति-पत्नी किसी काम से तपकरा आ गए। दिनांक 7/8/2025 के 4.30 बजे शाम को हेमन्त कुमार पैंकरा फोन करके बोले कहां है, पैसा देना है जिस पर विजय गुप्ता ने बताया कि वह घर से बाहर किसी काम से तपकरा आए हुए हैं। विजय गुप्ता ने शिक्षक हेमंत कुमार पैंकरा से कहा कि उसकी पुत्री आयुषी गुप्ता को पैसा दे दें। आयुषी गुप्ता शिक्षक हेमंत से 40000 रुपए लेने के बाद दुकान की पेटी में रख दी। विजय गुप्ता अपनी पत्नी के साथ शाम के लगभग 7:30 बजे अपने घर कंदईबहार पहुंचे। लडक़ी आयुषी गुप्ता अपने चाचा आकाश गुप्ता के घर काम से गयी थी रात होने के कारण वहीं रूक गयी। पैसा दुकान के छोटे पेटी में ही था दिनांक 8/8/2025 को भोर के 4 बजे विजय गुप्ता अपने घर से बाहर निकल कर देखे दुकान का पुराना दरवाजा टुटा हुआ था, तब दुकान के अन्दर जाकर पेटी को देखा तो 40000 हजार रूपये पांच पांच सौ का नोट एवं बिक्री रकम 100, 200 का एक हजार रूपये नहीं था। इसके अलावा रेडीमेट फुल शर्ट 24 पीस, जिन्स पैंट 6 पीस जिसकी कीमत ?4000 है अज्ञात चोर, चोरी कर कर ले गया है। कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता की रिपोर्ट पर फरसाबहार पुलिस भारतीय न्याय संहिता की धारा 305,331(4) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
दुकान का दरवाजा तोडक़र 41 हजार पार, जिले में चोरों के हौसले हो रहे बुलंद
