जशपुरनगर। राज्य में आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में रायपुर पुलिस मुख्यालय ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-1905 जारी किया है। जशपुर जिले में यह हेल्पलाइन अवैध रूप से रहने वाले प्रवासी और संदिग्ध विदेशी नागरिकों के संबंध में आम लोगों से सूचना देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी नागरिक नि:शुल्क कॉल कर पुलिस को इस प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों, उनके ठिकानों या गतिविधियों की जानकारी दे सकता है। यह पहल राज्य में अवैध प्रवास और संभावित आतंरिक खतरे को रोकने के लिए एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, राज्य सरकार और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया। यह नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। आम नागरिक इसमें सहभागिता निभाते हुए यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या समूह की जानकारी देता है, तो उस पर हम तुरंत कार्रवाई करेंगे और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह टोल फ्री नंबर पूरे राज्य में सक्रिय रहेगा और इससे प्राप्त सूचनाओं पर संबंधित जिलों की पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देशित कर आवश्यक सतर्कता और सूचना एकत्रीकरण की रणनीति तय की है।
जशपुर पुलिस रखेगी बाहरी लोगों की जानकारी
सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय, 24 घंटे एक्टिव रहेगा टोलफ्री नंबर
