स्कूटी की सीट में बैठने का विवाद : युवक की हत्या

रायपुर। स्कूटी की सीट में बैठने को लेकर लडक़ों के बीच आपस में विवाद हो गया। विवाद के बाद 4 लडक़ों ने मिलकर एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक और आरोपी सभी एक ही स्टील कंपनी के ही कर्मचारी थे। मामला उरला थाना क्षेत्र का है। घटना 5 अगस्त की है। मारपीट में घायल युवक का इलाज चल रहा था, जिसने 8 अगस्त को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने प्रदर्शन कर परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है।
थाना प्रभारी रोहित मानेकर ने बताया कि, बाजार चौक का रहने वाला राहुल विश्वकर्मा (27 साल) उरला के सरोरा में नव दुर्गा इस्पात कंपनी में मजदूरी करता है। उसी कंपनी में न्यू राजेंद्र नगर का रहने धीरज साहू (24 साल) भी मजदूरी करता है। 5 अगस्त की रात सवा 10 बजे दोनों ऑफिस से बाहर आये। तो धीरज की बाइक में एक अज्ञात युवक बैठा था। जिसे नीचे उतरने के बोला तो युवक उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौज देने लगा। बात बढ़ी तो आरोपी ने 2-3 दोस्तों को बुला लिया। फिर उन्होंने मिलकर धीरज साहू को हाथ-मुक्का, पाइप से मारपीट की। इस घटना में धीरज साहू के दोनों हाथ, पैर और अन्य जगह चोटें आई। घायल धीरज साहू को एनकेडी अस्पताल बीरगांव में भर्ती कराया गया। जहां से मेकाहारा ले जाया गया।
इस मामले में पुलिस ने पहले जानलेवा हमले के तहत एफआईआर दर्ज किया। हालांकि 8 अगस्त को मेकाहारा अस्पताल में धीरज साहू की मौत हो गई। मृतक की बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आस पास का ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज की छानबीन की।
फिर अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी संजय महतो संतोष महतो, पप्पू कुमार, राजीव कुमार से पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले में 8 अगस्त को क्रांति सेना ने नव दुर्गा इस्पात कंपनी के सामने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके अलावा क्रांति सेना की मांग थी कि मृतक के परिवार को कंपनी प्रबंधन उचित मुआवजा दे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था।