जशपुरनगर। नागलोक में 2 साल बाद फिर से चोर सक्रिय हो गये हैं। राधेश्याम बस मालिक के के घर को एक बार फिर से चोरों ने निशाना बनाया है। 2 साल पहले भी इस घर में चोरों ने ताला तोडक़र घर में प्रवेश कर चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा था। इस बार भी बीती रात राधेश्याम बस मालिक बाला जायसवाल के घर के चैनल गेट में लगे ताले को तोडक़र चोर घर में प्रवेश किये। अज्ञात चोरों ने अलग-अलग कमरे में घुसकर मोटी रकम और जेवरात ढूंढने लगे लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं जिससे गुस्से में आकर उन्होंने एक कमरे में रखें टीवी को फर्श पर पटक दिया। राधेश्याम बस के मालिक बाला जायसवाल उड़ीसा के सुंदरगढ़ में रहते हैं। वर्तमान में इस घर में कोई नहीं रहता है ताला लगा रहता है परंतु घर की साफ सफाई रोजाना हुआ करती है। उन्हें आज किसी ने बताया कि उनके घर में चोरों ने चैनल गेट में लगे ताला को तोडक़र घर मे प्रवेश कर काफी उत्पात मचाया है। इस बात की सूचना मिलने पर वे सुंदरगढ़ से तपकरा पहुंचे। बताया जा रहा है वे अपने किसी कर्मचारी को तपकरा थाना भेज कर चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया।
जिले में 2 साल बाद फिर से सक्रिय हुए चोर
राधेश्याम बस मालिक के घर को चोरों का धावा

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
