रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में जिलेभर में चल रहे ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान को नया विस्तार देते हुए शहर के प्रमुख सुभाष चौक, शहीद भगत सिंह चौक और सत्तीगुड़ी चौक पर चार-चार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस अभियान में लगातार आमजन, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की भागीदारी बढ़ रही है, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत आधार मिल रहा है।
शहर में रायगढ़ सराफा एसोसिएशन द्वारा सुभाष चौक, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा शहीद भगत सिंह चौक तथा सत्तीगुड़ी चौंक स्थित शार्प लाइन सर्विस (सीसीटीवी इंटरनेट) के सहयोग पर चार-चार कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए समीपस्थ दुकानों में डिस्प्ले मॉनिटर भी स्थापित किए गए हैं।
आज प्रात: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इन तीनों स्थानों में कैमरों का विधिवत शुभारंभ किया और मॉनिटरिंग व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने सराफा एसोसिएशन, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर और शार्प लाइन सर्विस के आकाश ठेठवार का इस अभियान में जुडऩे पर आभार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि ‘सुरक्षित सुबह’ केवल पुलिस की नहीं, पूरे समाज की मुहिम है और व्यापारी संगठन व आम नागरिकों की सहभागिता से यह और सशक्त होगा।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस अभियान के जरिए मुख्य मार्ग स्थित दुकानों, गोदम अथवा निजी मकान स्वामियों को उनके घर में लगाये कैमरे में एक कैमरे का फोकस रोड़ पर करने प्रोत्साहित किया जा रहा है । इस मुहिम में आमजन, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है, उन्होंने और भी व्यावसायिक संगठनों से भी इस मुहिम से जुडऩे की अपील की।
सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए हाईटेक कैमरे
