रायगढ़। जिला अंतर्गत बेलादुला स्थित भोले मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सार्वजनिक रूप से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक श्रद्धालु जोड़े सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने दूध, दही, मधु, जल आदि से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
पूरे सावन माह में प्रत्येक सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना संपन्न होती रही, किंतु अंतिम सोमवार को श्रद्धा और आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला कि मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
मंदिर का संचालन बेलादुला के पार्षद अजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व में हो रहा है, जो धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था को अनुशासित और सुव्यवस्थित रूप में संपन्न करवा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और भक्ति वातावरण को बनाए रखने के लिए समिति द्वारा लगातार सक्रिय प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री रोहित होता परिवार द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण कर जनसेवा और भक्ति भाव का परिचय दिया गया।
मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द एक बैठक आयोजित कर मंदिर की नियमित दिनचर्या एवं वर्षभर की योजनाओं को सार्वजनिक रूप से साझा किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को भविष्य की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके।
भोले मंदिर बेलादुला में अंतिम सावन सोमवार को हुआ भव्य रुद्राभिषेक, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब



