रायगढ़। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न पंचायत में चल रहे कार्यों का पिछले तीन माह से भुगतान नहीं होने से सरपंच सचिव परेशान हैं। पिछले जून महीने में भुगतान आया था उसके बाद से अब तक भुगतान नहीं हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीना के 20-21 तारीख को सामग्री का भुगतान हुआ था।बताया जाता है कि धरमजयगढ़ विकासखंड में भी चल रहे विभिन्न कार्यों का सामग्री भुगतान हुआ था लेकिन किसी कारणवश वह रिजेक्ट कर दिया गया।
जब अधिकारियों से इस विषय में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि एक भुगतान तो आया था लेकिन रिजेक्ट हो गया उसका कारण उन्होंने बताया कि हमारे यहां नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ हुए हैं जिस कारण भुगतान को रिजेक्ट कर दिया गया है। लेकिन यहां सवाल उठता है कि नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पहले पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर से जो एफ टी ओ हुए हैं उन्हें क्यों रिजेक्ट किया गया। अगर नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर स्पेसिमेन नहीं हुआ है तो वर्तमान का भुगतान रोक कर पहले जो एफ टी ओ हुआ है उसे भुगतान को क्लियर करना चाहिए। पिछले तीन-तीन महीना से ग्राम पंचायत को सामग्री का भुगतान नहीं होने से सरपंच सचिव परेशान हैं और अपना मोबाइल बंद करके घर में चुपचाप बैठे हुए हैं।