बिलासपुर। रेल संचालन में तकनीकी दक्षता और संरक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के उरगा स्टेशन पर दिनांक 27 जुलाई 2025 को नई केंद्रीयीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया गया है। इस नई प्रणाली के अंतर्गत पुरानी एंड पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली को प्रतिस्थापित कर अत्याधुनिक Siemens | Westrace MK-II आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लागू की गई है। यह उन्नयन न केवल संरक्षा मानकों को सुदृढ़ करेगा, बल्कि संचालन प्रक्रिया को भी अधिक सुगम, प्रभावशाली एवं विश्वसनीय बनाएगा। इसके अतिरिक्त, इस कार्य के अंतर्गत उरगा यार्ड में ‘उरगा-कुसमुंडा नई जॉइंट लाइन’ (कोरबा बायपास लाइन) की भी सफलतापूर्वक कनेक्टिविटी प्रदान की गई है। यह 12.63 किलोमीटर लंबी बायपास लाइन, छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर (ष्टश्वङ्खक्रष्ट) के तहत निर्मित एक महत्वपूर्ण लिंक है, जो यात्री एवं मालगाडिय़ों गाडिय़ों के निर्बाध परिचालन में सहूलियत प्रदान करेगी तथा समय की बचत के साथ परिचालन कुशलता भी सुनिश्चित करेगी।
उरगा स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का सफल क्रियान्वयन

By
lochan Gupta
