धरमजयगढ़। एक महिला ने अपने अपने बेटे को समझाईश दी की खून के रिश्ते से शादी कराना सही नहीं रहेगा, जिसको लेकर बेटे ने मां की इसकदर पिटाई कर दिया की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र ग्राम कुमरता चट्टीपारा निवासी श्याम मांझी ने 13 जून को थाना में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि एतवारी बाई मांझी को उसके ही बेटे सुरेश मांझी पिता जगसाय ने 12 जून की रात्री करीब साढ़े 11 बजे ब्लूटूथ बाजा एवं मिट्टी के हंडी से सिर पर प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सुरेश मांझी अपने खून के रिश्ते में आने वाली लडक़ी से शादी करना चाह रहा था। जिससे उसकी मां एतवारी बाई ने उसे समझाईश दे रही थी कि घरेलू रिश्ते में शादी करना गलत है, क्योंकि हम सब एक ही कुल-खानदान के हैं। जिसको लेकर आरोपी सरेश मांझी नाराज हो गया और आव देखा न ताव और अपनी मां पर प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गांव में हडक़ंप की स्थिति बन गई थी। साथ ही गुरुवार को कापू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया, साथ ही आरोपी युवक सुरेश मांझी को गिरफ्तार कर हत्या का अपराध दर्ज करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है।
डंडे से पीट-पीटकर मां की निर्मम हत्या
खून के रिश्ते से शादी करने की बात पर हुआ था विवाद
