रायगढ़। संकुल स्तरीय विदाई सह सम्मान समारोह संकुल केंद्र तरकेला वि.ख.व जिला रायगढ़ के अंतर्गत आउटर कॉफी हाउस रायगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन 26 जुलाई को रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पी.पी.खलखो सेवानिवृत्त प्राचार्य आर.पी.राणा प्रधान पाठक सुरेश कुमार पटेल प्रधान पाठक एवं पी. एन.चौधरी प्रधान पाठक थे। सभी मुख्य अतिथियों को संकुल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह शॉल श्रीफल भेंट किया गया तथा उनके दीर्घायु उज्जवल भविष्य एवं आनंदमय जीवन की कामना किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डी.पी.पटेल सहायक वि.ख.शिक्षा अधिकारी अनिल साहू सहायक वि.ख. शिक्षा अधिकारी मनोज अग्रवाल वि.ख. स्त्रोत समन्वयक आर.के.राठिया संकुल प्राचार्य श्रीमती ममता खलखो के साथ श्रवण कुमार प्रधान सी.ए.सी.तरकेला के सानिध्य में संकुल परिवार के शिक्षक/शिक्षिकाएं के साथ चेतन चौधरी मनीष कुमार नेगी खगेश्वर साहू के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
संकुल स्तरीय विदाई सह सम्मान समारोह

By
lochan Gupta
