रायपुर। अभनपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने ताने और बुराई से परेशान होकर पति-पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार शाम इस डबल मर्डर केस का खुलासा किया है। पुलिस ने गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद आरोपी खून से सने हुए कपड़े बदलने के लिए अपने घर गया। इस दौरान मोबाइल टावर की लोकेशन बदल गई। पुलिस से पूछताछ में आरोपी अपने बयान में फंस गया। यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव का हैं।
रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली के बिरोदा गांव में रहने वाले भूखन ध्रुव(62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की हत्या हो गई है। दोनों की लाश घर पर पड़ी हुई है। पुलिस ने देखा कि कमरे में पलंग पर भूखन की लाश पड़ी थी। वहीं उनकी पत्नी रुक्मणी की लाश दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ी थी।
घटनास्थल पर एसीसीयू टीम, स्नस्रु यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू की। लाश के आसपास खून बिखरा हुआ था। हत्या के लिए चाकू का इस्तेमाल किया गया था। हत्यारे ने गला काटने के बाद सीने पर भी चाकू से वार किया था। लेकिन जांच में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने गांव के करीब 200 लोगों से पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गांव का एक डॉक्टर को घटना के दिन शाम 6 बजे घर के आसपास देखा गया था। पुलिस ने डॉ राकेश कुमार बारले को पकडक़र पूछताछ की। राकेश ने कहा कि वह घटना के दौरान वहां पर मौजूद नहीं था। लेकिन आरोपी की मोबाइल लोकेशन बयान से मैच नहीं हो रही थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर डॉक्टर ने सच उगल दिया।
आरोपी राकेश बारले ने बताया कि वह पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है। लगभग 2 वर्ष पूर्व ग्राम बिरोदा अभनपुर में आर.के.मेडिकल के नाम से दवाई दुकान खोला था। दवाई बेचने के साथ वह उपचार भी करता है। इसी दौरान लगभग 1 महीने पहले रुक्मणी ध्रुव अपने हाथ दर्द का इलाज कराने आरोपी राकेश कुमार बारले के पास आई थी। आरोपी के इलाज करने और दवाई देने पर महिला का हाथ दर्द ठीक नहीं हो रहा था। वह डॉक्टर को लगातार पैसे दे रही थी। वारदात के दिन भी भूखन के बुलाने के बाद आरोपी उनके घर पर इलाज करने गया था। तभी रुक्मणी का राजेश से इलाज ठीक से नहीं करने को लेकर विवाद हो गया। रुक्मणी ने कहा कि तुम बाहर से आकर लोगों को इलाज के बहाने लूट रहे हो। दूसरे लोगों से ज्यादा पैसे ले रहे हो।
वह ताना मारकर आरोपी की बुराई करने लगी। इसके अलावा डॉक्टर ने पति-पत्नी को एक जमीन के सौदा करवाने के लिए 10 हजार रुपए एडवांस दिए थे। सौदा कैंसिल होने के बावजूद दंपती पैसे वापस नहीं कर रहा था। इन सब बातों से लेकर आरोपी परेशान था। आरोपी जब दंपती के घर इलाज करने गया। तो उसने भूखन ध्रुव को कमरे में रखें खाट में लेटाया और पत्नी को पानी गर्म कर लाने को कहा, जिससे वह किचन में चली गई।
आरोपी अपने पास रखे चाकू से बुजुर्ग के गले और सीने पर वार किया। महिला किचन से गर्म पानी लेकर आई तब आरोपी ने उसी चाकू से उसके भी सीने और गले पर हमला कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी अपने गृहग्राम कोड़ापारा गया, जो धमतरी जिले के थाना कुरूद क्षेत्र में पड़ता है। इसी दौरान आरोपी का मोबाइल टॉवर बदल गया, जो पुलिस के लिए अहम सुराग बना। घटना के दौरान चाकू, पहने कपड़े और जूते को आरोपी ने एक नाले में फेंक दिया था। फिर वह ग्राम बिरोदा लौटा और अपने दवाई दुकान में फिर से लोगों का उपचार करने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर उसे अरेस्ट कर लिया है।
भूखन और उसकी पत्नी खेती किसानी करते थे। भूखन एक दूसरे व्यक्ति के खेत में कीटनाशक छिडक़ने का काम कर रहा था। हत्या के अगले दिन जब वह काम पर नहीं पहुंचा तो वह व्यक्ति उसे घर पर देखने आया था, तभी उसने लाश देखकर उसने सरपंच को सूचना दी थी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि भूखन के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लडक़ी और एक लडक़ा है। लड़कियों की शादी धमतरी और पाटन में हुई है। वहीं लडक़ा रायपुर में रहता है।
झोलाछाप डॉक्टर ने की पति-पत्नी की हत्या
महिला के तानों से परेशान था, लोकेशन से फंसा



