जशपुरनगर। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देषन में नोनी रक्षा टीम द्वारा दिनांक 13.07.2025 को प्रयास विद्यालय जाकर वहां उपस्थित विधार्थियों एवं षिक्षकों को पुलिस से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दिया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आषा तिर्की एवं टीम द्वारा यातायात नियमों, सडक़ पर चलने के तरीके, ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सावधानियां, साइबर क्राइम, एटीएम से ठगी, अपने-अपने अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाने की समझाईस दिया गया।
विदित हो कि पिछले दिनों ClickSafe कार्यक्रम के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा सैंकड़ों ‘सायबर योद्धा’ तैयार किया गया है, इन योद्धा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को आधुनिक साइबर अपराधों की से निपटने के उपाय, डिजिटल सुरक्षा तकनीकें, और साइबर पीडि़तों से संवाद की संवेदनशीलता जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें पासवर्ड प्रबंधन, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, और साइबर फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट, बुलिंग/फिषिंग से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया।
वर्तमान में अधिकांश इस्तेमाल होने वाले फोन पे, गूगल पे, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाली फ्रॉड के बारे में बारीकी से विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। सायबर टोल फ्री नंबर 1930 एवं सायबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताकर भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचने और बचाने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही बिजली गाज एवं सांप कांटने से बचाव के तरीके भी बारीकी से बताये गये। नोनी रक्षा टीम द्वारा उपस्थित बालिकाओं को उनके विरुद्ध होने वाले अपराध, अभिव्यक्ति एप्प के कार्य के संबंध में, गुडटच -बैडटच, मानव तस्करी घरेलू हिंसा, टोन्ही प्रताडना, फर्जी रिपोर्ट, घटना घटित होने पर सूचना देने एवं इस हेतु महत्वपूर्ण नंबर इत्यादि के संबंध में जागरूक कर चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की उपयोगिता एवं इसके कार्यो के संबंध में बताया गया। एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के प्रतिबद्ध है, किसी प्रकार की कानूनी सहायता, मद्द, शिकायत के लिये नि:संकोच 94791-28400 महिला हेल्प लाईन पर 24 घंटे कॉल कर सकते हैं।
जशपुर पुलिस की नोनी रक्षा टीम ने विधार्थियों को किया जागरूक
महिला सुरक्षा, सायबर अपराध, यातायात नियमों व सोशल मीडिया की दी जानकारी
