रायगढ़। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज खरसिया विधानसभा के किरोड़ीमल नगर मंडल के क्षेत्र क्रमांक 19 के देवरी शक्ति केन्द्र में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, किरोड़ीमल मंडल द्वारा लगातार 07 दिनों तक अलग अलग शक्तिकेंद्र क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत आज वृक्षारोपण के तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला ,, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल,जिला सह कोषाध्यक्ष पवन शर्मा , मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, जनप्रतिनिधि ज.प. सदस्य शिवकुमारी साहू, दुष्यंत रात्रे, महामंत्री भुवन पटेल ,लाभोराम साहू ,पोतराम पटेल, विष्णु पटेल, देवरी के सरपंच घुरविदं दास महंत उप सरपंच एवं मंडल मिडिया प्रभारी भीम यादव, राजेश पटेल, शिवलाल साहू जी,अंकित चौधरी ,दुले यादव , खेमराज साहू , श्याम दास महंत , उज्जवल दास जी,देवचरण ,चतुर सिंह साहू ,जगेशवर महंत , चमेली महंत , जोगनी महंत ,संतोष साहू ,शितल दास महंत , तारा चंद्र यादव , राजेश बघेल , डमरू धर , खुशी राम बरेठ , दिनेश कुमार डनसेना , चमार यादव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारि गण शामिल हुए और आम, जामुन,करंज, कटहल,बदाम, आंवला, चीकू, गुलमोहर जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए गए, और संरक्षण का संकल्प लिया लगा।
किरोड़ीमलनगर मंडल के देवरी के गौठान में किया गया एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण
जिले के भाजपा नेताओं की रही उपस्थिति
