रायगढ़। जूटमिल क्षेत्र निवासी व्यवसायी श्री संदीप अग्रवाल द्वारा कबीर चैक स्थित अपने परिधान संस्थान ब्लॉसम वूमन एंड किड्स वेयर (ष्ठसवेेवउछझ्ष्) में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इनमें से दो कैमरे अपने संस्थान के बाहर सडक़ की दिशा में फोकस किए गए हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। श्री अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी, साथ ही जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने कबीर चैक को प्रमुख स्थान बताते हुए यहां के व्यापारियों को उनके संस्थान के बाहर कैमरे लगाने की सलाह दी थी। इसके परिपालन में उन्होंने न सिर्फ दुकान की सुरक्षा हेतु बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र की निगरानी को ध्यान में रखते हुए दो कैमरे सडक़ की दिशा में लगाए हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे असामाजिक तत्वों की पहचान और गतिविधियों की निगरानी में बेहद सहायक हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे भी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कम से कम एक या दो कैमरे सडक़ की ओर फोकस करते हुए लगाएं ताकि सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। शहर के प्रमुख दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगाकर पुलिस की मुहिम में भागीदारी दी जा रही है। विदित हो कि कैमरों की रिकॉर्डिंग अपराधों के खुलासे में उपयोगी साबित हो रही है। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में चल रहे इस अभियान को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हांकित कर कैमरे लगाने प्रेरित किया जा रहा है।
कबीर चैक स्थित ब्लॉसम वूमन एंड किड्स वेयर दुकान ने सडक़ की निगरानी के लिए उठाया गया सराहनीय कदम
दुकान के बाहर भी लगाए सीसीटीवी कैमरे
