बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून के दौरान भी सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध रूप से व्यवधान-मुक्त रेल सेवा प्रदान करने हेतु पेट्रोलिंग के साथ विशेष निगरानी एवं सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। मंड़ल रेल प्रशासन द्वारा मानसून के दौरान गाडिय़ों के पहिये को चलायमन रखने और निर्बाध रेल सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी सेक्शनों के कटिंग के अंदर वाली रेलवे ट्रैक वाले स्थानों पर साइड ड्रेन एवं कैच वाटर ड्रेन की विशेष सफाई के साथ ही नियमित सफाई कराई जा रही है जिससे पानी सुरक्षित ट्रैक से बाहर निकल जाए 7
पूरे मंडल में पूर्व घटनाओं के आधार पर असुरक्षित स्थानों की पहचान कर 15 स्थानों पर स्टेशनरी पेट्रोलिंग एवं 29 स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग द्वारा 24 घंटे ट्रैक की निगरानी की जा रही है 7 किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु चिन्हांकित स्टेशनों पर मानसून रिजर्व भारी मात्रा में रेल वैगन पर लोड करके रखा गया है जिससे कि असामान्य स्थिति में ट्रैक को सामान्य यातायात के लिए दुरुस्त किया जा सके।
मंडल के 18 चिन्हित रेलवे अंडरपास में जल भराव की निगरानी हेतु कर्मचारी तैनात किये गए हैं जिनके द्वारा 24 घंटे नियमित रूप से पानी के लेवल की निगरानी की जा रही है। जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही पंपिंग सेट आदि उपकरणों की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत जल निकासी की जा सके। सभी संवेदनशील स्थानों पर चौबीसों घंटे मोबाइल/स्थिर गश्ती दल तैनात किए गए हैं। तूफान के दौरान ट्रैक पर गिरने वाले पेड़ों को हटाने/छंटाई/काटने का कार्य भी किया गया है। ट्रैक सर्किट वाले क्षेत्रों में स्टेशन/यार्ड में क्रॉस और अनुदैर्ध्य नालियों की व्यवस्था की गई है। ट्रैक सर्किट वाले क्षेत्रों में काम करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में कर्मचारियों को परामर्श भी दिया गया है।
इसके अलावा मंडल के सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा मानसून पूर्व सावधानी अभियान चलाया गया है, जिसके तहत समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरणों, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण एवं जांचकर आवश्यकतानुसार उनका अनुरक्षण किया गया है, जिससे बारिश के दौरान भी रेल परिचालन निर्बाध और सुचारू रूप से चलता रहे।
उपरोक्त तैयारियों के साथ मानसून के दौरान रेल संचालन को सुरक्षित, निर्बाध और समयानुसार बनाए रखना सुनिश्चित किया गया है। मंडल रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है एवं मानसून जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी विश्वसनीय रेल सेवाएं देने हेतु कटिबद्ध है।
वर्षाकाल में सुरक्षित व निर्बाध ट्रेन संचालन के लिए प्रतिबद्ध है बिलासपुर मंडल
विशेष निगरानी के साथ किए गए सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक प्रबंध
