बिलासपुर। 7 जून को बिलासपुर जिले के यूनिट लीडर्स के लिए भारत स्काउट्स और गाइड्स के नवीनतम अपडेट, नियम एवं से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्कूल नंबर 01, बिलासपुर स्कूल परिसर में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यूनिट लीडर्स को भारत स्काउट्स और गाइड्स के नवीनतम दिशा-निर्देशों, नियमों एवं ऑनलाइन युथ मेंबरशिप प्रणाली की जानकारी प्रदान करना, तथा ग्रुप स्तर पर कार्य की पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित करना था। कार्यशाला का शुभारंभ प्रात: 09:00 बजे हुआ तथा यह सायं 17 बजे तक चला। कार्यशाला के विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को उपयोग, नियम पुस्तिका 2020 में हुए संशोधनों, एवं ग्रुप स्तर पर रिपोर्टिंग एवं दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी ग्रुप यूनिट लीडर्स ने अपने-अपने ग्रुप के सदस्यों के साथ कार्यशाला में सहभागिता की तथा कार्यशाला का भरपूर लाभ उठाया। कार्यशाला के सफल आयोजन पर आयोजकों ने सभी यूनिट लीडर्स का आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त स्काउट, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर, श्री अनुराग कुमार सिंह तथा जिला आयुक्त गाइड, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, बिलासपुर, श्रीमती नेहा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
भारत स्काउट्स और गाइड्स बिलासपुर मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन
