रायपुर

जेपी नड्डा-अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर। प्रदेश भाजपा का सबसे बड़ा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से शुरू होने जा रहा है। राज्य के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में ये शिविर होने जा रहा है। तीन दिनों तक यहां पूरी सरकार और भाजपा संगठन के नेता मौजूद रहेंगे।
9 जुलाई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देश के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ के सभी 10 सांसद, 56 विधायक इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा होंगे। फिलहाल जो जानकारी मिल रही उसके मुताबिक कल दोपहर 12.00 बजे के आस-पास भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इस जगह से प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना होंगे। समापन दिवस में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे।
प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक और सांसद इस ट्रेनिंग का हिस्सा होंगे। कल 7 जुलाई को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नेताओं को ट्रेनिंग देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश और भाजपा के प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करेंगे।
8 जुलाई को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करेंगे।
9 जुलाई को प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दिन पूरे प्रदेश से महापौर भी ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के संगठन और सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत होगी। खासकर जनता से जुडक़र काम करना, योजनाएं बनाना, केंद्र की योजनाओं को ग्राउंड लेवल पर लागू करना, जनता के बीच यह माहौल स्थापित करना कि सरकार बेहद अच्छा काम कर रही है इसे लेकर अलग-अलग नेता अपने अनुभव के हिसाब से ट्रेनिंग देंगे।
इस पूरे प्रशिक्षण शिविर की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ चुने हुए नेताओं को बुलाया गया है। सांसद और विधायक ही ट्रेनिंग में बुलाए गए हैं। इस वजह से इस पूरे प्रशिक्षण शिविर में सरकारी कामकाज, योजना से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। जनता से नेता कैसे कनेक्ट रहें पूरी ट्रेनिंग इसी पर फोकस होगी। ताकि फिर से जब चुनाव में भाजपा जाए तो भाजपा को सपोर्ट मिले और वोट भी। सत्ता में आने के बाद भाजपा बस्तर और सरगुजा में इस तरह के आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री खुद बड़ी सरकारी बैठकें बस्तर में कर चुके हैं। सरगुजा के आदिवासियों को भाजपा के साथ साधने का मकसद भाजपा लिए हुए है। मीडिया से चर्चा में इसे लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी कह चुके हैं कि ऐसे आयोजनों से लोकल जगहों को वहां की संस्कृतियों को पहचान मिलती है वो जगह चर्चा में आती हैं। इस वजह से ये शिविर सरजुगा में लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button