रायगढ़। बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि से शुरू हुई तेज बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर आ गया है तो वहीं शहर के कई मोहल्ले के घरों में भी पानी घुस गया है, साथ ही सडक़ें तालाब में हो गई थी, इससे सुबह के समय आम लोग अपने घरों में कैद नजर आए, लेकिन बारिश थमते ही पानी निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन दिनों से जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसके चलते रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बुधवार शाम से ही हल्की बारिश शुरू हुई थी, और बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात झमाझम बारिश शुरू हो गई, वहीं सुबह होते तक बारिश की रफ्तार इतनी तेज हो गई कि कुछ ही घंटे में शहर में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई और लोगों के घरों तक बारिश का पानी पहुंच गया। जिसके चलते लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। साथ ही तेज बारिश के साथ हवा भी शुरू हो गया था, जिसके चलते कई जगह पेंड़ भी गिर गए हैं, इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश दोपहर करीब 12 बजे बुद हुआ, इसके बाद धीरे-धीरे मोहलों से पानी निकलना शुरू हुआ। साथ ही उक्त बारिश के चलते संजय कांप्लेक्स का जाम नाला की वजह से संजय कांप्लेस भी पानी से भर गया था, जिससे सुबह के समय बाजार भी नहीं लगा, इसके साथ ही श्याम मंदिर परिसर में भी पानी जमा हो गया, जिससे मंदिर जाने वाले भक्तों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं लोगों का कहना था कि एक तरफ नगर निगम द्वारा विगत माह भर से नाला सफाई का ढिंढोरा पीटा जा रहा था, लेकिन बारिश होते ही सारा सफाई का पोल खुला गया, उक्त नाला का पानी नहीं निकल पाने के कारण शहर के रामनिवास टाकीज मार्ग में घुटने भर पानी भर गया था, जिससे उक्त मार्ग बंद हो गया था, हालांकि बारिश बंद होते ही निगम की टीम सीसीबी लेकर पहुंची और नाला की सफाई शुरू किया, तब जाकर पानी का निकासी हो सका।
केआईटी मार्ग भी रहा प्रभावित
तेज बारिश के चलते कांशीराम चौक के आगे केआईटी मार्ग एनएच में घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया था, जिसके चलते कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया, साथ ही उसके आसपास के मोहलें में भी पानी भर गया था, हालांकि बारिश थमने के बाद पानी निकलते ही वाहनो का आना-जाना शरू हो सका।
केजीएच परिसर में गिरा पेड़
गुरुवार को सुबह अंधड़ के साथ शुरू हुई बारिश के बीच जिला अस्पताल के न्यू ओपीडी के सामने एक विशाल शिशम का पेड़ गिर गया, जिससे ओपीडी के सामने लगे शेड क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनिमत यह थी कि सुबह का समय और तेज बारिश के चलते वहां न तो कोई मरीज था और न ही डाक्टर नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही पालिटेक्निक कॉलेज के सामने भी एक पेड़ गिरा है, जिससे बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते बिजली व्यवस्था भी बदहाल हो गया था। हालांकि बारिश बंद होने के बाद पेड़ को हटाते हुए बिजली चालू किया गया।
इन मोहल्लों में घुसा पानी
गुरुवार तडक़े शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर की कई कॉलोनियां में पानी जाम हो गया और लगभग 1 फुट से 3 फीट तक पानी जाम होने की समस्या हो गई थी। जिनमें दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, केलो विहार रोड, मां विहार क्षेत्र, छोटे अतरमुड़ा, मोदी नगर, बाल समुंद मोहल्ला, गुजराती पारा, पैठू डबरी क्षेत्र और रामनिवास टॉकीज रोड समेत कई इलाकों में पानी घुस गया।
रातभर हुुई आफत की बारिश से शहर हुआ जलमग्न, कई घरों में घुसा पानी
मुसलाधार बारिश के साथ तेज हवा के चलते कई जगह गिरे पेड़, नदी-नाला उफान पर, केलो नदी का बढ़ा जलस्तर
