रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेंडा में खटिया में खून से सनी बुजुर्ग कि लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी अनुसार मृतक का नाम कपेश्वर राठिया पिता नारायण सिंह राठिया उम्र 57 वर्ष निवासी टेंडा बताया जा रहा है। घरघोड़ा पुलिस को 11:30 बजे के आसपास सुचना मिली कि घर के बाहर परछी में कपेश्वर राठिया कि चेहरे पर खून लगा हुआ है और उसकी मौत हो गई है। घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है।
घर की परछी में मिली बुजुर्ग की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
