रायगढ़। आज देर शाम चक्रधरनगर स्थित केलो चक्रपथ पर उस समय हडक़ंप मच गया जब एक सफेद रंग की बलेनो कार पानी में तैरते हुए नदी में बह गई। इस बीच एक महिला ने कूद कर अपनी जान बचा कर भाग निकली। घटना को कुछ प्रत्यक्षदर्शीयों ने बीडियो में कैद कर वायरल कर दिया। देखते ही देखते मौके पर पुलिस बल पहुंचा और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। पानी का बहाव तेज व रात होने की वजह से रेश्क्यू टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। अब सुबह का इंतजार किया जा रहा है।
पिछले तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही तेज बारिश के चलते केलो नदी भी उफान पर है और चक्रपथ में पानी भर गया है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम करीब 7 बजे कार में सवार एक दंपत्ति चक्रपथ-मरीन ड्राईव रोड को पार करते समय बाढ के पानी में फंस गया और कार पानी में फंसकर बहने लगी। बताया जा रहा है कि बहते हुए कार से महिला ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, जबकि कार में सवार अन्य लोग कार में ही फंसे हुए हैं। वहीं नदी में बहे कार का भी कुछ पता नही चल पा रहा है। पुलिस कार की पतासाजी में जुटी हुई है।
रायगढ़ में आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते केलो नदी में आई बाढ़ में आज वाहन तेज बहाव में बह गया। मरीन ड्राईव में लगाये गए बेरिकेट्स को हटा कर उक्त वाहन चालक अपने परिवार के साथ पानी में डूबे मरीन ड्राईव को पार कर रहा था। लेकिन बाढ़ के पानी ने उसके वाहन को अपनीच चपेट में ले लिया और देखते ही देखते यह वाहन नदी के तेज बहाव में बहते हुए डूबने लगा। इस कार में सवार एक महिला ने डूबती हुई कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। जिसे आसपास के लोगों ने पानी से निकालकर किनारे किया और जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर वाहन को तलाश करने की कोशिश कर रहे है। रात को करीब 8 बजे हुई इस घटना को लेकर पुलिस वाहन में सवार लोगों की जानकारी एकत्र कर रही है। चंूकि कूदकर जान बचाने वाली महिला अचानक गायब हो गई है। जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है और वाहन की तलाश के लिये भी नदी के एक छोर से दूसरे छोर में पुलिस खोज रही है। वहीं पुंलिस ने गोताखोंरो की टीम को बुलाया। लगभग एक दर्जन गोताखोर पनडुब्बी में सवार होकर केलो नदी में तलाश करने उतरे, एक घंटे की खोजबीन के दौरान न तो उन्हें कार मिली और न ही कोई व्यक्ति, पानी का बहाव तेज व रात होने के कारण रेश्क्यू टीम को खोजबीन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बताया जाता है कि केलो पुल से लेकर करीब एक हजार मीटर की दूरी तक नदी के इस छोर से उस छोर तक रेश्क्यू टीम ने खोजबीन की, परंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। अब सुबह का इंतजार किया जा रहा है, सुबह एनडीआरएफ की रेश्क्यू टीम केलो नदी में बही कार की तलाश करेगी।
तीनों टीमों द्वारा कार के साथ पानी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है। पानी काफी होनें के कारण अभी तक उनका पता नहीं चल सका है।
प्रशांत राव अहेर, टीआई चक्रधरनगर, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना एवं श्रम विभाग की अन्य योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की जाएगी।
चक्रपथ में बही कार, महिला ने कूदकर बचाई जान
केलो में बही कार व उसमें सवार लोगों की पतासाजी में जुटी पुलिस, देर रात तक नहीं मिली सफलता, अब सुबह का इंतजार
