रायगढ़. शहर के सोनिया नगर स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 44 लाख रुपए से अधिक के सोना, नकदी व अन्य सामानों को पार कर दिया है, साथ ही चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी साथ ले गए हैें, पीडित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि शहर में हर हमेशा चोरी की घटनाएं हो रही है, जिसको लेकर पुलिस गस्त भी सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं जानकारी के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनियानगर निवासी अनुप अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गए थे। इस दौरान उनका बेटा आदित्य अग्रवाल अपने एक दोस्त के साथ घर पर रह रहा था। ऐसे में 22 जून की रात आदित्य और उसके दोस्त ने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर किया और खाने-पीने के बाद दोनों घर में सो गए। अगले दिन 23 जून की सुबह करीब 9 बजे आदित्य का दोस्त अपने घर चला गया। इससे सुबह 11 बजे घर पर काम करने वाला स्टाफ पहुंचा तो उसने देखा कि आदित्य की तबीयत ठीक नहीं थी और वह बात भी नहीं कर पा रहा था। इससे दोपहर करीब 2.30 बजे आदित्य के दोस्त ने स्टाफ को फोन कर उसकी स्थिति पूछी, तब उसे बताया गया कि आदित्य को अस्पताल लेकर जा रहे हैं। जिससे उपचार कराकर रात करीब 8 बजे घर कर आदित्य सो गया। ऐसे में 24 जून की सुबह आदित्य सो कर उठा तो उसने भवन के दूसरे तल पर रखी अलमारी की जांच की तो पाया कि उसमें रखा सोने की बिस्किट का पैकेट गायब था, जिसमें चार बिस्किट (प्रत्येक करीब 100 ग्राम) थे। जिससे रात 8 बजे माता-पिता के घर लौटने पर आदित्य ने उन्हें इसकी जानकारी दी, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया।
नकदी और सोने की अंगूठी चोरी
पीडि़त अनुप अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि कार्यालय की अलमारी का एक दरवाजा और दराज खुला था। उसमें रखे 3 लाख 40 हजार रुपये नकद और दो सोने की अंगूठियां (मूल्य करीब 1 लाख रुपये) भी गायब थी। अज्ञात चोरों ने इस चोरी को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। वहीं पीडि़त की पत्नी श्यामा अग्रवाल ने अपने अतिथि बुटिक संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पाया कि डीवीआर और पीओई स्विच गायब थे, साथ ही सभी कैमरे और तार अस्त-व्यस्त थे, इससे चोरों ने सबूत मिटाने के उदेश्य से सुनियोजित ढंग से वोरी की वारदार को अंजाम दियाहै।
पुलिस जांच में जुटी
चोरी की इस बड़ी घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस घर पर काम करने वाले स्टाफ से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ खास सबूत हाथ नहीं लगी है।
सोने की बिस्किट सहित 44 लाख की चोरी
अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी डीवीआर भी किया गायब, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
