सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सुकमा जिले में शिक्षा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया गया है। तम्बाकू मुक्त शिक्षा मिशन के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी, सुकमा द्वारा एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों को शत-प्रतिशत तम्बाकू मुक्त बनाना है। इस अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने गाँवों और नगरों में हाथों में तख्तियाँ लेकर रैली निकाली और आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। रैली के दौरान बच्चों ने जनसमुदाय से तम्बाकू का सेवन न करने की अपील की। 25 जून को संकुल पुसपाल एवं कोकावाड़ा के समस्त स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को ‘तम्बाकू से मुक्त जीवन की शपथ’ दिलाई गई। इन आयोजनों के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई गई, बल्कि बच्चों में सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का संकल्प भी लिया गया। तत्पश्चात स्कूली बच्चें,शिक्षक/शिक्षिका पुलिस जवान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे पुसपाल थाना से बाजार तक रैली का आयोजन कर लोगो को समझाइश दी गई। कार्यक्रम मे सरपंच पुसपाल देवेन्द्र नाग, थाना प्रभारी अमोल टोप्पो,प्राचार्य पुसपाल बसंत टेकाम,प्राचार्य कोकावाड़ा सुरेन्द्र ठाकुर, सी.ए.सी.पुसपाल शंकर कश्यप,सचिव जमुना प्रसाद, कोटवार,पटेल पंचगण,पुलिस जवान उपस्थित हुए।
कलेक्टर सुकमा की अनूठी पहल सभी शिक्षण संस्थान बनेंगे तम्बाकू मुक्त

By
lochan Gupta
