रायपुर। चलती कार से एक कारोबारी ने युवक को बाहर फेंक दिया। कारोबारी का कहना है कि लडक़ा नशे के ओवरडोज में था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ी जिसस मैं हड़बड़ा गया और धक्का दे दिया। इस दौरान कार में एक लडक़ी भी मौजूद थी और वो भी नशे में चूर थी। पुलिस ने कारोबारी और लडक़ी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। यह पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर इलाके का है। घटना 24 जून की शाम करीब 7 बजे की है। मृतक के हाथ में मंदीप सिंह लिखा हुआ है। पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद कलर की क्रेटा गाड़ी से सडक़ में अचानक युवक को धकेल दिया गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आसपास सीसीटवी कैमरों की मदद से गाड़ी का पता लगाया। इस मामले में पुलिस ने क्रेटा कार के मालिक संतोष मिश्रा को हिरासत में लिया है। 44 साल का आरोपी हीरापुर का रहने वाला है। उसकी कपड़े की दुकान है। घटना के दौरान कार खुद संतोष मिश्रा चला रहा था। वहीं कार के भीतर 19 साल की साधना अग्रवाल उर्फ भूरी भी सवार थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक ड्रग्स लेता था। घटना के पहले तीनों ने नशा किया था। पुलिस से पूछताछ में दोनों आरोपियों का कहना है कि मंदीप सिंह ने घटना के पहले अपनी नस में इंजेक्शन के जरिए नशीला पदार्थ लगा रहा था। तभी ओवरडोज होने से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। फिर आरोपियों ने डर कर उसे कार से नीचे फेंक दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सामने आ पाएगी।