रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजऱ्ुन खडग़े के छत्तीसगढ़ दौरे के मद्देनजर रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने प्रदेश की सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के दौरे के बाद भी राज्य का हाल बेहाल है. यहां की डबल इंजन सरकार फेल है.
सचिन पायलट ने अपने प्रवास के दौरान कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रेस वार्ता ली. उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खडग़े 7 जुलाई को वे छत्तीसगढ़ आएंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘किसान जवान संविधान’ जनसभा में शामिल होंगे. आयोजन में लगभग 50 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना है. सचिन पायलट ने कहा सभी नेताओं, पदाधिकारियों, जि़लाध्यक्षों और अध्यक्षों से सार्थक चर्चा हुई है. डेढ़ साल पहले जिन वादों के साथ बीजेपी ने वोट माँगा. ये सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. किसी क्षेत्र में ये सरकार कामयाबी बाहर के नेताओं को लाकर इन्हें अपनी पीठ थपथपाने पड़ती है. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि प्रदेश में आज डीएपी कहीं नहीं है. प्रदेश भर में किसान परेशान हैं. एनपीके सरकार दे रही है, वो भी पर्याप्त नहीं है. किसानों से सरकार मुँह फेर रही है. हर जिले में लूट, बलात्कार और गोलियाँ चल रही है. कांग्रेस सरकार की 17 योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग के बाद 37 हज़ार करोड़ का लोन सरकार ले चुकी है. शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है. पूरी कांग्रेस पार्टी मज़बूती से लड़ाई लड़ेगी. सरकार पुलिस का उपयोग कर कांग्रेस को प्रताडि़त कर रही है. पार्टी कार्यालय को सील किया गया. इस सरकार ने सत्ता प्राप्ति से कुछ भी करना दिल्ली से सीखा है.
सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश की संसाधन चंद लोगों के हाथों में देने की तैयारी में है. पार्टी उद्योग, इन्वेस्टमेंट के पक्ष में है, लेकिन गरीब आदिवासियों का घर उजाडऩे के ख़िलाफ़ है. वो लाख कोशिश कर लें ये दिखाने की कि हममें कोई मतभेद है. कांग्रेस एकजुटता से लड़ती आई है, और आगे भी लड़ेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक बेहतर विकल्प है, यह जनता जानती है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजऱ्ुन खडग़े 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान जवान संविधान’ के नाम बड़ी जनसभा में शामिल होंगे. खडग़े के प्रवास की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बैक टू बैक बैठकें लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठों और विधायकों की बैठक लेकर संगठन के कार्यों पर चर्चा की.
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार फेल : पायलट
सचिन पायलट ने लगाया आरोप, मोदी और शाह के दौरे के बाद भी राज्य का हाल बदहाल, सरकार के खिलाफ कांग्रेस का 7 को किसान-जवान-संविधान जनसभा
