रायगढ़। राष्ट्रपति पुरुस्कार सम्मान पाकर पूरे देश में हमारे रायगढ़ का मान बढाने वाली बिटिया अलीशा अंसारी का आज बिलासपुर से 4 बजे रायगढ़ आगमन हुआ रायगढ़ स्टेशन में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया और उनका स्वागत जुलूस रेलवे स्टेशन से हजरत नजरुल्लाह शाह बाबा के दरगाह होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद सुभाष चैक पैलेस रोड होते हुए बीड़ पारा में समाप्त हुआ
रायगढ़ बाजीराव पारा के मोहम्मद नौशाद साहब की बड़ी बेटी नौशीन अंसारी ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर रायगढ़ का जो मान बढ़ाया है उसको लेकर के यहां के आम नागरिकों में बहुत ही उत्साह और खुशी देखी गई।
राष्ट्रपति पदक प्राप्त अलीशा का रायगढ़ में हुआ नागरिक अभिनंदन
