जशपुरनगर। बाजार डांड इलाके में सोमवार शाम एक दुखद सडक़ हादसे में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय जशपुर में पदस्थ चिकित्सक डॉ. एल.आर. भगत (52 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना विवेकानंद कॉलोनी मोड़ के पास हुई, जब डॉ. भगत अपनी स्कूटी से बाजार डांड की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार नहीं होने के बावजूद मोड़ पर अचानक स्कूटी फिसल गई और वे असंतुलित होकर गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए घायल डॉक्टर को जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति चिंताजनक जरूर है लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर हैं।