जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बच्चे को पेड़ में बांधकर बेरहमी से प्रताडि़त किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल पत्थलगांव थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि ग्राम लाखझार मांझीपारा निवासी करमु राम मांझी (उम्र 35 वर्ष) ने एक नाबालिग को अपने खेत में नुकसान पहुंचाने और पैरा (पुवाल) में आग लगाने के आरोप में रस्सी से पेड़ में बांधकर पीटा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ में बांध कर पिटाई करने का सोशल मीडिया से वायरल न्यूज को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा थाना पत्थलगांव को जांच हेतु निर्देशित किया गया था, पुलिस के द्वारा जांच तस्दीक पर पाया गया कि ग्राम लाखझार मांझीपारा निवासी बुधियारो बाई पति स्व. अमर साय मांझी उम्र 40 वर्ष के नाबालिग पुत्र को आरोपी करमू राम मांझी पिता स्व0 गुलाब साय उम्र 35 वर्ष साकिन लाखझार मांझी पारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ0ग0 के द्वारा खेत में नुकसान करने व पुवाल जलाने का आरोप लगाते हुए रस्सी से पेड़ में बांधकर प्रताडि़त किया गया था।
जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 296,115(2), 127 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तथा पृथक से आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को दिनांक 13.06.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस अनुविगीय अधिकारी पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल, उप निरी0 अर्जुन यादव, सउनि राजनाथ भगत, आर. 543 अजय खेस्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल न्यूज को संज्ञान में लेते हुए, पत्थलगांव पुलिस को जांच के आदेश दिए थे, बच्चे को प्रताडि़त करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
किसान ने बच्चे को पेड़ पर बांधकर पीटा
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
