रायगढ़। कोड़ातराई में प्रस्तावित भूपेश बघेल एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े की सभा का भाजपा युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करेगी।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक, जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी एवं सूरज शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि भरोसे का सम्मेलन करने आ रहे प्रदेश के मुखिया व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले प्रदेश के युवाओं को तो विश्वास में ले उसके बाद भरोसे का सम्मेलन करे। पूरा प्रदेश आज भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है,आए दिन प्रदेश सरकार के बड़े अधिकारी के ऊपर ई डी चार्जशीट फाइल कर रही है,पी एस सी परीक्षा में हुए गोलमाल के कारण आज प्रदेश का योग्य युवा का चयन ना हो पाना बड़े ही शर्म का विषय है।इन्ही सब कारणों को लेकर पूरे जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भूपेश बघेल के आगामी सभा का विरोध करेंगे।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी एवं सूरज शर्मा ने जिले के युवाओं से आग्रह किया है की मुख्यमंत्री भूपेश के झूठे वादों को लेकर विरोध दर्ज करवाएं।