रायगढ़. मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग महिला ने घर में रखे कीटनाशक दवा का सेवन कर जान देने का मामला सामने आया है, घटना खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगबुडवा की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बगबुड़वा निवासी बुधवारा बाई साहू पति कार्तिक राम साहू ( 63 वर्ष) की विगत कुछ दिनों मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिससे दिनभर खुद से बात भी करती रहती थी। ऐसे में विगत 27 सितंबर को सुबह घर वाले कहीं चले गए, तभी बुधवारा बाई ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर ली। जिससे कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे परिजनों को सूचना मिलने पर उससे पूछताछ किया तो कीटनाशक का सेवन करना बताई, जिससे उपचार के लिए उसे खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधरा नहीं होने पर डाक्टरों ने दोपहर में उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान 30 सितंबर शनिवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ मर्ग डायरी खरसिया थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
वृद्ध महिला ने जहर सेवन कर दी जान
