रायपुर। राजधानी के गुढिय़ारी थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, ब्लैकमेलिंग, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
पीडि़ता के अनुसार, वह अपनी बुआ के साथ रहती है और घटना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 को हुई। उस दिन वह अपने भाई की रिहाई के सिलसिले में धनेश नामक व्यक्ति के क्लिनिक गई थी। वहीं आरोपी डेनियल ने उसे मेडिकल के पीछे पैसे देने के बहाने बुलाया और वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। कुछ समय बाद अप्रैल 2024 में, पीडि़ता जब वीडियो डिलीट कराने क्लिनिक के पीछे दोबारा गई, तो डेनियल ने अपने साथी अनिल के साथ मिलकर उसके साथ दोबारा सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी लगातार उस वीडियो के जरिए पीडि़ता को ब्लैकमेल करते रहे। पीडि़ता ने बताया कि 24 मई को जब वह अपनी बहन के घर जा रही थी, तब डेनियल ने रास्ते में रोककर धमकी दी कि अगर वह उसके साथ अकेले नहीं मिली, तो वह वीडियो को सार्वजनिक कर देगा। मानसिक तनाव और डर के बीच उसने आखिरकार अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गुढिय़ारी थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। यह मामला राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है। पुलिस पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और पीडि़ता को न्याय दिलाए।
दरिंदों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म
वीडियो वायरल की धमकी देकर 1 साल तक करते रहे ब्लैकमेल
