जशपुरनगर। में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत 2008 के सेटअप में किए जा रहे बदलाव के विरोध में शिक्षक संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। रणजीता स्टेडियम में शनिवार को हुई आपात बैठक में 23 शिक्षक संघों ने यह निर्णय लिया। शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने सोमवार से शुरू होने वाली युक्तियुक्तकरण की काउंसलिंग का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मोर्चा के जिला संचालक विनय कुमार तिवारी ने कहा कि नए प्रस्तावित सेटअप में प्राइमरी स्कूलों में केवल दो शिक्षक रखे जाएंगे। उनका कहना है कि यदि इनमें से कोई शिक्षक सरकारी कार्य या छुट्टी पर होगा तो पूरा स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चलेगा।
संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार तांडे के अनुसार युक्तियुक्तकरण की आड़ में प्रदेश के स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों के स्वीकृत पदों को समाप्त करने की योजना है। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो 15 जून से स्कूल खुलने पर भी शिक्षक काम पर नहीं जाएंगे। मोर्चा के अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रायपुर में एक दिवसीय धरने के जरिए सरकार को पहले ही आगाह कर दिया गया था। सरकार द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से न लेने के कारण शिक्षकों को हड़ताल का रास्ता चुनना पड़ा। शिक्षकों के आक्रोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार रात 11 बजे वाट्सऐप पर बैठक की सूचना डाली गई और शनिवार को रणजीता स्टेडियम में सैकड़ों शिक्षक एकत्र हो गए। तेज़ बारिश के बावजूद महिला शिक्षकों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
शिक्षकों ने काउंसलिंग का किया बहिष्कार
2008 के सेटअप में बदलाव के खिलाफ 23 शिक्षक संघों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
