खरसिया। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरसिया में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर दिनांक 31 मई को जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 28 सीजी बीएन एनससीसी के कामन अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा के निर्देशन में एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन सरला जोगी के कुशल नेतृत्व में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराना एवं नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने ‘तंबाकू छोड़ो, जीवन संवारो’, ‘नशा मुक्त समाज-स्वस्थ समाज’ जैसे नारों के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक किया।
रैली के पश्चात महाविद्यालय परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने रचनात्मक एवं प्रभावशाली पोस्टरों के माध्यम से तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों को दर्शाया। पोस्टरों में चित्रों और स्लोगनों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि तंबाकू न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि समाज और परिवार के लिए भी विनाशकारी सिद्ध होता है। एनसीसी अधिकारी कैप्टन सरला जोगी ने अपने संबोधन में बताया कि युवा वर्ग को इस प्रकार के जागरूकता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने खरसिया में निकाली जन जागरूकता रैली
